अनलॉक – 2 के तहत सोनभद्र में खुले मंदिर- मस्जिद और बाज़ार…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :- यूपी के सोनभद्र जिले के थाना पिपरी में आंनलाक के दूसरे चरण मे सरकार की एडवाजरी का पालन करते हुए  हुए मंदिर, मस्जिद, गुरूदारा सहित माल भी खोले गये! दरअसल सभी धार्मिक स्थलो को 25 मार्च से कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद कर दिया गया था,  प्रशासन ने एक दिन पहले ही जनपद के सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई थी। जिसमे सभी धर्म गुरूओ, नगर पंचायत अध्यक्षो और समाजसेवीओ को आमत्रित कर स्पष्ट रूप से सरकार के मंशा के अनुरूप सशर्त  धार्मिक स्थल को खोलने की बात कही गयी थी!

जिले में स्थित वन देवी, बिरला मंदिर, जामा मस्जिद, गुरूद्धारा और लगभग सभी स्थानिय मंदिर और माल खोले गये जहा सेनिटाइजर कर शान्तिपूर्ण तरिके  से  मास्क लगाकर, साफ सफाई और सोशल डीस्टेन्सिंग का पालन करते हुए खोल दिये गए है। वही कुछ मंदिरो को सेनिटाइज किया जायेगा.  साथ ही बताया गया कि जल्द ही साफ सफाई कर मंदिर का पट खोलकर आरती की जाएगी! इसके लिए सभी इंतज़ाम समय रहेते हो जाएंगे,.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.