पुलिस ने साल्वर गैंग के 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार

UP Special News

गाजीपुर (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद  गाजीपुर से है जहां पुलिस ने यूपी आरक्षी भर्ती परीक्षा से पहले एक बड़े साल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है।पकड़े गये बदमाश यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मे सेंध लगाने की तैयारी मे जुटे थे।गाजीपुर मे पुलिस ने पेपर आउट कराकर नकल कराने वाले साल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने साल्वर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने नोनहरा थाना क्षेत्र के मिरदादपुर से साल्वर गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों से 6 लाख रुपये कैश और 21 लाख के चेक बरामद किये हैं।

पकड़े गये साल्वर गैंग के पास से बड़ी संख्या मे फर्जी दस्तावेज,17 अभ्यर्थियों के मूल शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाणपत्र,29 अभ्यर्थियों के यूपी आरक्षी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड,8आधार कार्ड,5 नकल चिट के नमूने,14 मोबाईल,कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस,1 कार और 3 बाईक बरामद की है।पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि इस साल्वर गैंग मे वाराणसी के किशन मिश्रा और सुनील मिश्रा  शामिल हैं।साल्वर गैंग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे परीक्षा केन्द्रों एवं अन्य स्रोतो के जरिये सांठगांठ कर परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्रो के अलग अलग सेट को वाट्सअप के माध्यम से प्राप्त कर उनके उत्तर सेटवार तैयार कर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने से 2 घन्टे पूर्व भेज देता है।गैंग लोगों से प्रति अभ्यर्थी 7 से 8 लाख रुपये लेता था।जो लोग पैसा नकद नही दे पाते थे।उनसे गैंग के सदस्य ब्लैंक चेक ले लिया करते थे।

Reported By- Haseen Ansari 

Published By- Ambuj Mishra