पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को किया “गिरफ्तार”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):- कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के परगन छपरा गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई…. मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर हुई इस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गये हैं…. बताया जा रहा है कि 25-25 हजार रुपये के ईनामी दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है …. घायल दोनों अपराधी जिले के टॉप टेन सूची में शामिल होने के साथ- साथ 6 अगस्त को लक्ष्मीगंज पेट्रोल पम्प के पास स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में भी वांछित चल रहें थे,…

दरअसल पुलिस को सूचना मिली की लक्ष्मीगंज पेट्रोल पम्प के पास आभूषण लूटने के इरादे से गोलियां बरसा कर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या करने वाले फरार अपराधी गोरखपुर की तरफ से आ रहें हैं … जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिये जाल बिछा दिया…. बाईक से आ रहे अपराधियों को पुलिस ने जब पीछा करना शुरू किया तो वे असलहा लहराते हुए भागने लगे…. जिसके बाद पुलिस और अपराधियों में  मुठभेड़ हो गई….. पुलिस द्वारा जबाबी कार्रवाई में चलायी गई गोली से दो अपराधी घायल हो गये….. घायल अपराधियों में सिन्टू सिंह और अजय सिंह शामिल हैं… वहीँ मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा लेकिन उसे भी सेवरही थाना की पुलिस ने एक अन्य मुठभेड़ के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है…पैर में गोली लगने से यह अपराधी भी घायल हो गया है….घायल तीनों अपराधियों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहाँ सभी का इलाज जारी है.

Posted By:- Ankush Pal

Reported By:- Pradeep Yadav, Kushinagar.