रामनगरी में कोरोना को देखते हुए पुलिस टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या मे लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ चौक में जागरूकता अभियान चलाया और आने जाने वालों में मास्क वितरित किया।

इस दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक करते हुए एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है|इसलिए लापरवाही ना करें। सभी लोग मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपने हाथों को समय समय पर सेनेटॉयज करते रहे। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने लोगों को हिदायत भी दिया कि अगर वह मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे तो उनका चालान भी किया जाएगा।दरअसल राम नगरी अयोध्या जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 84 हो चुकी है।

प्रतिदिन 8 से 10 कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। एक बार फिर स्थानीय पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan