भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि धाम के मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किया शिलान्यास

UP Special News

संभल (जनमत):- प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संभल में भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि धाम के मंदिर का शिलान्यास किया| शिलान्यास के बाद गर्भ गृह में  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना  किया | जिसके बाद  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन की शुरुआत जय मां कैला देवी, और बूढ़े बाबा के जयकारे के साथ ही  भारत माता की  जयघोष से किया |

पीएम मोदी ने कहा कि संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की आधारशिला रखी जा रही है. कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा. मैं इसके लिए सभी देशवासियों को और विश्व के सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देता हूं. पीएम ने कहा कि कई ऐसे अच्छे काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़कर चले गए हैं. आगे भी जितने भी अच्छे काम रह गए हैं उसके लिए बस संतों और जनता का आशीर्वाद बना रहे, उसे भी पूरा करेंगे.

पीएम मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को बधाई देते हुए कहा कि आज संभल में जिस अवसर के साक्षी बना रहे हैं, यह भारत के सांस्कृतिक नवजागरण का एक और अद्भुत चरण है. अभी पिछले महीने ही 22 जनवरी को देश ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार को पूरा होते देखा है. रामलाल के विराजमान होने का अलौकिक अनुभव अनुभूति हमें भावुक कर जाती है. हम देश से सैकड़ों किलोमीटर दूर अरब की धरती पर अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी बने हैं. पहले जो कल्पना से परे था, वह अब हकीकत बन चुका है. अब हम यहां संभल में भागवान कल्कि धाम के शिलान्यास के गवाह बन रहे हैं. एक के बाद एक ऐसे आध्यात्मिक अनुभव सांस्कृतिक गौरव के पल हमारी पीढ़ी के जीवन काल में आना, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है|

Reported By- Ramvresh & Sarvesh Kumar 

Published By- Ambuj Mishra