सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते जनता का पैसा हो रहा बर्बाद

UP Special News

मुजफ्फरनगर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना का है जहां सिंचाई विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदार चांदी काट रहा है यानी ठेकेदार सरकार के नियमों को ताक पर रखते हुए जनता के पैसों को बर्बाद कर रहा है , और कम लागत लगाते हुए अपना मोटा मुनाफा कमा रहा है|

जिससे सड़क कुछ ही समय बाद पूरी तरह से टूट सकती है, स्थानीय ठेकेदार हल्की मात्रा में रोड़ी एवं तारकुल मिलाकर ही करा रहा है निर्माण कार्य, ना तो साफ सफाई और ना ही तारकुल का किया जा रहा है छिड़काव स्थानीय किसानों ने किया मामला उजागर मामला पहुंचा जिला अधिकारी कार्यालय एवं एसडीएम जानसठ के दफ्तर लिया संज्ञान जांच कर की जा रही है|

कार्यवाही पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक मारना के कस्बा मोरना से वजीराबाद की ओर बनाए जा रही है सड़क।

Reported By:- Sanjay Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey