रेलवे की नई पहल, महज 10 रुपये में कोरोना मुक्त होगा यात्रियों का लगेज

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- कोरोना काल से ही रेलवे अपने संसाधनों  के जरिये कोविड की जंग लड़ रहा है, ऐसे में एक और पहल रेलवे ने की है, जिसमें रेलवे अब यात्रियों के साथ साथ उनके समान को भी सुरक्षित करने के लिए एक अत्याधुनिक टनल रेलवे स्टेशन के एंट्री प्वाइंट पर लगाया है, इस टनल में बैग महज 10 रुपये में पूरी तरह से सेनेटाइज हो जाएगा, और बैग रैप करने की भी सुविधा शुरू की गई है|

कोरोना वैक्सीन भले आ गई हो, और वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है, पर अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है जिसे देखते हुए रेलवे ने फैसला किया है, कि अब स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों का बैग सेनेटाइज किया जाएगा, बैग को सेनेटाइज करने के लिये यात्रियों से 10 रुपये लिये जाएंगे, लेकिन रेलवे ने ये साफ कर दिया है, कि यात्री बैग या अपने लगेज को सेनेटाइज कराने के लिए बाध्य नही है, उनकी मर्जी पर ही सेनेटाइज होगा|

इसी के साथ ही जानकारी दी गयी कि सेनेटाइजेशन के साथ बैग की पैकिंग की सुविधा भी है, बैग पैकिंग के लिये यात्रियों को 50 रुपये अदा करने पड़ेंगे, लखनऊ और गोरखपुर जंक्शन पर भी बैग सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की शुरआत कर दी गई है, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर मशीनें लगा दी गई  और इसके संचालन की जिम्मेदारी निजी हाथों में सौंपी गई है। रेलवे स्टेशनों पर हैंड सेनेटाइजर और बाडी टेंपरेचर बताने वाली सेंसरयुक्त मशीनें पहले से लगी हुई हैं, पर इन मशीनों के इस्तेमाल के लिये यात्रियों से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाता|

कोरोना संक्रमण काल के बीच लॉकडाउन बीत जाने के बाद रेलवे ने रेल यातायात को पटरी पर लाने के लिये कोविड स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, सफर करने के लिये यात्रियों को ट्रेनों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है|ऐसे में अब यात्रियों के साथ साथ उनके लगेज भी सुरक्षित रहे और इनके बैग के साथ कोई वायरस न आये, इसको लेकर अत्याधुनिक अल्ट्रा वायलेट किरणों के जरिये बैग को सेनेटीआज कराया जा रहा है, 25 किलो पर 10 रूपये व 25 किलो से ऊपर के लगेज पर 20 रुपये चार्ज रखा गया है|

इसके साथ ही रैप के लिए 50 से 70 रुपये चार्ज रखें गए है,.कोविड को मात देने के लिए रेलवे ने हर वक्त अपना योगदान दिया है, फिर चाहे प्रवासी मजदूरों के लाने की बात हो या फिर अब यात्रियों के साथ साथ उनके सामानों को भी सुरक्षित करने की कवायत शुरू कर दी है, और इसकी शुरुवात विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म से हो गई हूं, जहा महज 10 रुपये से  कोरोना से मुक्त होगा आपका लगेज।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Aangad Rai