बारिश और कोहरे ने निगल ली तीन की “जिंदगी”…

UP Special News

फ़तेहपुर (जनमत) :- यूपी के फ़तेहपुर जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश और घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे 2 पर तेज रफ़्तार डीसीएम ने चार लोगों को रोंद डाला , जिससे मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई ,वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ,जिसे आनन फानन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।आपको बता दें कि जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर चौकी के खासमऊ के ओवरब्रिज के ऊपर रोड किनारे पिकअप गाड़ी को बनाते समय प्रयागराज से कानपुर की तरफ तेज रफ्तार से जाते हुए डीसीएम ने चार लोगों को रौंद डाला ,जिसमें गाड़ी मकैनिक सहित तीन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीँ हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।वहीं पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है । पुलिस के मुताबिक रात में गाड़ी बनाने गए गाड़ी मकैनिक सहित चार को डीसीएम ने कुचल दिया जिसमें गाड़ी मकैनिक सहित दो की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । फिलहाल तीनो शव को पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- BHEEM SHANKAR…