बीजेपी युवा मोर्चा की टि्वटर हैंडल करने वाली रिचा राजपूत ने सपा पर साधा निशाना

UP Special News राजनीति

औरैया (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की टि्वटर हैंडल करने वाली रिचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी के मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव द्वारा धरने को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा |

सपा पर हमला बीजेपी की युवा मोर्चा की रिचा राजपूत द्वारा किया गया जुबानी हमला ।रिचा राजपूत युवा मोर्चा शोशल मीडिया हैंडल करने बाली बीजेपी नेत्री ने लगाए समाजवादी पार्टी पर आरोप रिचा ने कहा समाजवादी पार्टी महिलाओं का सम्मान नही करती ।रिचा राजपूत बीजेपी नेत्री को लेकर भी समाजवादी पार्टी के मनीष जगन अग्रवाल द्वारा बराबर अभद्र टिप्पणी की गई थी ।जिसका बराबर समाजवादी पार्टी सपोर्ट करती है ।

समाजवादी पार्टी द्वारा आज लखनऊ में अखिलेश द्वारा मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया मनीष द्वारा बराबर अभद्र टिप्पणी मेरे लिए भी की गई थी ।वही मनीष के ऊपर टिप्पणी करने को लेकर तीन मामले दर्ज किए गए वही मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।रिचा अग्रवाल का कहना जो जितना बड़ा समाजवादी वह उतना बड़ा अपराधी ,,
अखिलेश यादव पर भी किया वार अखिलेश यादव करते ऐसे लोगों को करते सपोर्ट |

Reported By :- Arun Bajpayee  

Published By :- Vishal Mishra