भ्रष्टाचार की भेंट चड़ा सडक “निर्माण कार्य”…

UP Special News

चन्दौली (जनमत):- योगी सरकार प्रदेश में हो रहे विकास कार्य को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है वही यूपी जनपद चन्दौली के चकिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा गरला का  है भले ही केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा जनपद समेत ग्रामीण अंचलों मे भी मुख्य मार्गों को जोड़ने के लिए सडको का जाल बिछाया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे सडको जैसी मुलभुत सुविधाओं उपलब्ध हो सके लेकिन शासन के लाख प्रयासों के बाद भी  जमीनी स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते आमजनता को सरकारी सुविधाएं पुर्ण रुप से नही मिल पा रही है तथा सरकारी योजनाओं मे ग्रहण लगता नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार को लेकर काफी सजग है लेकिन इसके बाद भी ऐसे मामले हैरान करने के साथ परेशान ज़रूर करते हैं.

 

दरसल मामला चकिया तहसील के गरला पितपुर संम्पर्क मार्ग का है  आमजनता की सुविधाओं को लेकर  सरकार के द्वारा सडक निर्माण के मरम्मत का कार्य चल रहा है लेकिन ठेकेदार तथा संम्बन्धित  बिभाग की लापरवाही से सडक निर्माण मे व्याप्त धांधली की जा रही है जिससे जिससे सडक निर्माण के कुछ ही घंटो मे  निर्माधीन सडक उखड़ जा रहा है जिससे नाराज ग्रामीणों ने संम्पर्क मार्ग पर ही ठेकेदार तथा जेई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- UMESH SINGH.