लखनऊ(जनमत):- उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ सियासी खींचातान और दल बदल का दौर जारी है, वहीँ दूसरी तरफ अपने भी पराएँ होतें जा रहें हैं| अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर अखिलेश ने कहा कि मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इससे समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है।
नेता जी ने अपर्णा को समझाने कि बहुत कोशिश की थी। वही खुद के चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही कोई फैसला करूंगा। क्योंकि वहां की जनता ने मुझे सांसद चुना है। इस सीट पर यादव के बाद सबसे ज्यादा वोट दलित समाज का है इसलिए इस सीट पर सीधी टक्कर सपा और बसपा की होती रही है| अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई एलान किए।
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई थी। हमारी सरकार आई तो समाजवादी पेंशन योजना दोबारा शुरू की जाएगी। इस बार ये पेंशन 18 हजार रुपए साल होगी। पहले ये साल के 6 हजार रुपए मिलते थे। अखिलेश ने कहा कि सरकार बनने पर स्नेक चार्मर्स विलेज भी बनाएंगे।