सौभाग्य योजना सोनभद्र के लोगो के लिए बनी “मुसीबत”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत):- सरकार आमजन को लाभ देंने के लिए समय समय पर कई कल्याणकारी योजनाए लाती है लेकिन अधिकारीयों की कार्यशैली के वजह से योजना सार्थक होने से पहले ही दम तोड़ने लगती है, यूपी के जनपद सोनभद्र में जरूरतमंद और असहाय लोगों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन दिया गया है, लेकिन मीटर लगने के दो वर्षों तक कोई बिल नहीं आया वहीँ अचानक ग्रामीणों का 8 से 15 हजार रुपये का बिजली आने के बाद ग्रामीण भड़क गए और सैकड़ो की संख्या में अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट भवन जा पहुंचे, जनपद के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सैकड़ो ग्रामीण हाथ मे बिजली का बिल लिए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे।

ग्रामीणों के मुताबिक मोदी जी अपना बिजली का मीटर वापस ले लें, हम अंधेरे में ही रह लेंगे, अगर रौशनी  की कीमत इतनी जयादा है तो इससे बेहतर पहले का अँधेरा ही था… इस भीड़ में जवान, बुजुर्ग महिला और पुरूष शामिल थे, ग्रामीणों ने बताया कि जब से मीटर लगा है एक बार भी बिल नहीं आया और इकठ्ठा इतना ज्यादा बिल आने से हम लोगों को पैरों तले ज़मीन खिसक गयी है. हम लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि जमा कर पाएं, डीएम साहब से मिलकर अपनी बात रखेंगे, इस मामले पर पीसीएल के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिलिंग के लिए कार्यदायी संस्था नामित है उनकी लापरवाही सामने आयी है जिसका संज्ञान लेकर कार्यवाही की जा रही है।

Posted By:- Ankush Pal..

Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.