सपा के कद्दावर नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा

UP Special News

सिद्धार्थनगर/जनमत। सिद्धार्थनगर जिले के समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अगुवाई में भाजपा की सदस्यता ली। आज सुबह 10:00 बजे सिद्धार्थनगर जिले में प्रथम आगमन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चिंकू यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया। जिले के महुआरा बॉर्डर से डुमरियागंज मंदिर चौराहे तक रोड शो कर अपनी ताकत को दिखाया।

आपको बता दें कि चिंकू यादव, यादव समाज और ओबीसी समाज के एक बड़े चेहरे के रूप में जने जाते हैं। उनके भाजपा में आने से बीजेपी को बड़ी मजबूती मिल सकती है। चिंकू यादव ने अपने बयान में कहाकि सपा के बड़े नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे की उत्पीड़न से मैं समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा और नरेंद्र मोदी और योगी की राष्ट्रवादी सोच से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा हूं। और मैं पूरे तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदंबिका पाल को जीत दिला करके दिल्ली भेजने का काम करूंगा।

REPORET BY – DHARAMVEER GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR