हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

UP Special News

मथुरा (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद में मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं । कान्हा की नगरी मथुरा में 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ठाकुर जी सारंगशोभा पुष्प बंगले में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे ।

ठाकुर जी इस बार मोर्छलासन में विराजमान होकर अभिषेक स्थल पर पधारेंगे और रजत कमल पुष्प में ठाकुर जी का प्राकट्य अभिषेक होगा । स्वर्ण मंडित रजत कामधेनु स्वरूपा दिव्य गौ प्रतिमा से ठाकुर जी का प्रथम अभिषेक होगा । इस बार गर्भ गृह एवं श्री कृष्ण चबूतरे को कारागार का रूप दिया जाएगा जो भक्त गर्भगृह में दर्शन न कर सके उन्हें श्री कृष्ण के चबूतरे पर दर्शन कर कर सकेंगे |


इस बार श्री कृष्ण स्थान पर नयनाभिराम विराम साज सज्जा की जाएगी । श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य को गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियाँ पूरी कर ली गई है जन्म भूमि के अंदर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा। मथुरा में जन्माष्टमी पर्व को मनाने के लिए दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है |
वहीं जन्माष्टमी के उपलक्ष में बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है बाजारों में भगवान श्री कृष्ण के लिए रंग बिरंगी मनमोहक पोशाक बाजारों में देखी जा रही हैं जिन्हें खरीदने के लिए लोगों में उठता भी साफ दिख रही है | श्री शर्मा का कहना है कि उस बार गर्भ गृह के अंदर ताले लगाकर और तेरा पहरेदार के स्वरूप प्रतीकात्मक रूप से खड़े करके का कारागार का रूप दिया जाएगा । उनका कहना है कि भगवान के जन्म उत्सव का मुख्य कार्यक्रम 12 बजे होगा |

Report By – Sayyed Jahid 

Published By – Vishal Mishra