गोरखपुर से सपा की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद ने कहा : “फाइट तगड़ी होगी”

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से है जहाँ सपा से गोरखपुर मेयर पद का टिकट पाने वाली टीवी अभिनेत्री और सपा नेत्री काजल निषाद ने कहा कि इस बार सपा ने उन्हें टिकट दिया है तो फाइट तगड़ी होगी | वे पूरे जोश और जुनून के साथ चुनाव लड़ेंगी | उन्होंने कहा कि जब-जब काजल निषाद को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है, उन्होंने तगड़ी फाइट दी है |  काजल निषाद ने कहा कि जब भी वे चुनाव मैदान में उतरी है, पूरे जोश और जुनून के साथ उतरी हैं. शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हैं, कि पहली बार उन्होंने मेयर पद के लिए निषाद महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है |

समाजवादी पार्टी से काजल निषाद को गोरखपुर मेयर पद पर टिकट देकर प्रत्याशी बनाने के बाद गोरखपुर पहुँची  काजल निषाद ने एबीपी गंगा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि गोरखपुर उनका ससुराल है | उन्होंने कहा कि मायके से डोली और ससुराल से अर्थी ही उठती है. गोरखपुर के उनका घर और ससुराल है | उनका राजनीतिक करियर भी यहाँ पर मजबूत है | जब भी उन्होंने लड़ाई लड़ी है, उनकी हार हुई है, इसमें कोई शक नहीं है | लेकिन यह सभी को पता है कि इस लड़की के अंदर इतनी हिम्मत है, यह कोशिश लगातार करती है. कोशिश करते रहिए निश्चित है कि आप की जीत होगी | यहाँ  पर भी कड़ी टक्कर है. जरूरी नहीं है कि जीत यहाँ  से होगी, लेकिन सबको पता है कि सबका प्यार सहयोग आशीर्वाद रहा, तो कहीं न कहीं कुछ न कुछ परिवर्तन जरूर होगा |

काजल निषाद ने निषाद समाज कि लोगों को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी डॉक्टर संजय निषाद लेकर आह्वान करते हुए कहा कि “बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर, पंछी को छाया नहीं, फल लगे अति दूर.” उन्होंने कहा कि खजूर का पेड़ अपना पंछी को छाया जता है ना ही पंथी को छाया देता है” |फल भी बहुत दूर लगता है | विशाल तो वह होता है, लेकिन किसी काम का नहीं होता है |

काजल ने कहा कि डॉ. संजय निषाद एमएलसी हो गया बेटा सांसद और विधायक हो गया है. लेकिन समाज के लिए वो किसी काम की नहीं है | समाज को समझ जाना चाहिए था कि उन्होंने कहा था कि आम का पेड़ लगाएंगे और पूरे समाज को फ्री में मीठा फल चखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ | समा समा चुका है कि वह समाज के हितेषी नहीं है |

महंगाई, रोजगार, शिक्षक भर्ती, साफ-सफाई, बिजली चली जाती है |  नाली जाम हो जाती है | उनकी कॉलोनी नहीं पानी की बहुत समस्या है |

उन्होंने चर्चित गायिका का गीत गाते हुए भाजपा पर तंज कसा | उन्होंने कहा कि रवि किशन, निरहुआ और मनोज तिवारी भले ही भाजपा के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में आ जाए, लेकिन भी डरने वाली नहीं है, वह सीधी टक्कर देंगी | वे जनता के मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी हैं. वे जुनून और जोश के साथ कोशिश करेंगी |

Reported By :- Ajeet Singh

Published By :- Vishal Mishra