फरार चल रहे मोटरसाइकिल चोर को गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

CRIME UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं के त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया, देवेश कुमार पाण्डेय,  उपायुक्त (उत्तरी), सुश्री प्राची सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन में एवं  सुनील कुमार शर्मा,  सहायक पुलिस आयुक्त, गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण में अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना गाजीपुर, कमिश्ररेट लखनऊ के नेतृत्व में थाना गाजीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 11/09/2021 को वांछित चल रहे अभियुक्त मोहम्मद चाँद उर्फ चाँद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद एजाज उर्फ एजाज मोहम्मद निवासी मोहल्ला तेलियाकोट, थाना कोतवाली, जनपद रायबरेली व हालपता- निसार अहमद का किराये का मकान मदरसे के पास खुर्रमनगर थाना इन्दिरानगर, लखनऊ, उम्र लगभग 38 वर्ष को आम्रपाली चौराहे के पास से 21.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का चिकित्सा परीक्षण व कोविड-19 टेस्ट कराने के पश्चा माननीय न्यायालय के  अभिरक्षा रिमांड हेतु पेश किया

अपराध का संक्षिप्त विवरण:-

वादी अमित सेठ पुत्र श्री कंचन सेठ नि० 203 द्वारा अपनी मोटर साइकिल सुपर स्पलैण्डर UP 64 K2487 को अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 30/10/2015 को लेखराज डालर माल के पास से चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में दी गयी सूचना के आधार पर थाना गाजीपुर, लखनऊ में मु०अ०सं० 800/2015 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ था।

थाना इन्दिरानगर पुलिस द्वारा दिनांक 13/02/2016 को अभियुक्त मोहम्मद चाँद व सहअभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी उक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी। थाना गाजीपुर में पंजीकृत इस अभियोग में अभियुक्त मोहम्मद चाँद लगभग तीन साल से लगातार फरार चल रहा था, जिसे  दिनांक 11/09/2021 रात 21.50 बजे आम्रपाली चौराहे के पास से थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का नाम पता:-

 मोहम्मद चाँद उर्फे चाँद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद एजाज के एजाज मोहम्मद निवासी मोहल्ला तेलियाकोट, थाना कोतवाली, जनपद रायबरेली व पता- निसार अहमद का किराये का मकान मदरसे के पास रमनगर थाना इन्दिरानगर, लखनऊ ऊम्र उलगभग 38 वर्ष

आपराधिक इतिहास:-

1-मु0अ0सं0 800/2015 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना गाजीपुर, लखनऊ

2-मु0अ0सं0 0119/2016 धारा 379/411 भा.द.वि. धाना गाजीपुर लखनऊ

3-मु0अ0सं0 0046/2016 धारा 411/413/414 भा.द.मि. थाना इन्दिरानगर, लखनऊ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1-उ0नि0 उत्कर्ष त्रिपाठी, थाना गाजीपुर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

2-उ0नि0 मो0 रोशन, थाना गाजीपुर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

3-का0 7160 सुभाष यादव, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

4-का0 3330 अमित तोमर, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Shailendra Sharma