पाकिस्तान मे गणेश जी के मंदिर मे आगजनी पर परिवाद “दाखिल”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :-  पाकिस्तान मे कट्टरपंथियों ने भगवान् गणेश जी के मंदिर में हिंसा और तोडफोड कि वारदात को अंजाम दिया इस दौरान आगजनी कि घटना कि भी बात कही जा रही है.   को लेकर शुक्रवार को स्थानीय सिविल न्यायालय मे पाक पीएम के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है। ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की ओर से दाखिल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खॉन के खिलाफ दाखिल परिवाद की दोपहर कोर्ट मे सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल के अधिवक्ता रमेश पाण्डेय तथा अनिल त्रिपाठी महेश ने कोर्ट से कहा कि पाकिस्तान मे भगवान् गणेश जी के मंदिर मे आगजनी तथा कट्टरपंथियों द्वारा पूजन सामग्री आदि नष्ट किये जाने से भारत देश के हिन्दू आस्था रखने वाले करोड़ो भगवान गणेश जी के भक्तों मे आक्रोश उत्पन्न हुआ है। याचिका मे रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने कहा है कि लगभग दो घण्टे तक कटटरपंथी मंदिर को आग के हवाले कर पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक सैकड़ो हिन्दुओं पर हत्या की नीयति से प्राणघातक हमले करते रहे। पाकिस्तान की सरकार और उसकी पुलिस पूरे घटनाक्रम मे मूकदर्शक बनीं रही। उन्होनंे पाकिस्तान के सत्तारूढ़ पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक सांसद द्वारा घटना का वीडियो ट्विटर पर साझा किये जाने का भी साक्ष्य न्यायालय मे पेश किया।

इसी के साथ ही याचिकाकर्ता ने कहा है कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत समेत दुनिया के कई हिस्सो मे इस पूर्व नियोजित घटना के जरिए हिंसा का माहौल उत्पन्न करने तथा हिन्दू बाहुल्य भारत देश की आंतरिक शांति को बिगाड़ने का षडयंत्र रचकर देश की सम्प्रभुता को विखण्डित करने का भी आपराधिक षडयंत्र किया है। उन्होनें न्यायालय से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस आपराधिक दुराशय का संज्ञान लेकर भारतीय कानून के मुताबिक राजद्रोह का मुकदमा चलाये जाने की भी फरियाद की है। परिवाद की सुनवाई करते हुए सिविल जज ललिता यादव ने याचिकाकर्ता के बयान को दर्ज करने के साथ इसकी पोषणीयता पर सुनवाई के आदेश दिये है। कोर्ट इस मामले की आगामी छब्बीस अगस्त को सुनवाई करेगी। इधर रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने इस घटनाक्रम को लेकर जिले के एसपी को भी शिकायती पत्र भेजकर स्थानीय कोतवाली मे पुलिस को तहरीर सौंपी है। स्थानीय सिविल न्यायालय मे शुक्रवार को जैसे ही ज्ञानप्रकाश बनाम इमरान खॉन के दाखिल परिवाद की पुकार हुई कोर्ट मे मौजूद वादकारी और साथी वकीलों मे कौतूहल देखा गया। इधर पाकिस्तान मे गणेश जी के मंदिर मे हिंसा की घटना को लेकर स्थानीय अधिवक्ताओं ने भी दीवानी परिसर मे एकत्रित होकर आक्रोश जताया। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, रूरल बार के राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर द्विवेदी, शहजाद अंसारी, पवन पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता भी रहे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL……..                                                             REPORT BY:-  VIKAS GUPTA…