डाक्टर साहब को जालसाजो ने बनाया “कॉल गर्ल”…  

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक जालसाज ने फर्जी गूगल कर्मचारी बनकर शहर के एक प्रतिष्ठित डॉ अनुराग बाजपेयी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और डाक्टर फेसबुक पर एक कॉल गर्ल के नाम से बनाई गई आईडी पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल आने लगे.इसी बीच पीड़ित डॉ से जालसाज फोन करके पैसे की मांग करने लगा.पीड़ित के पैसे देने से मना करने पर जालसाज ने जान से मारने की धमकी देने लगा। फोन कॉल्स से परेशान डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीँ  पुलिस के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्र के देवकाली निवासी डॉ अनुराग बाजपेयी का मोबाइल नंबर आरोपी ने  फर्जी कॉल गर्ल की फेसबुक आईडी बनाकर प्रोफाइल में अपडेट कर दिया। जिसके बाद डॉ. बाजपाई के मोबाइल पर बार-बार अश्लील कॉल आने लगे. इसी बीच आरोपी ने डॉ.  से पैसे की डिमांड भी की और जब डॉक्टर ने पैसे देने के लिए मना किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया था. मामले की छानबीन में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- AZAM KHAN…