ठेके पर लटका है “ताला” …. ठेले पर बिकती “मधुशाला”…

UP Special News

बदायूं (जनमत):- जहाँ एक तरफ़ देश के कई राज्य ऑनलाइन शराब कि बिक्री कर रहें वहीँ दूसरी तरफ यूपी में तो  आलम ये हैं कि यहाँ ऑनलाइन छोड़िये बल्कि शराब अवैध तरीके से  खुलेआम ठेलो पर बिक रही हैं…. दरअसल यूपी के बदायूं जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में  डीएम आवास से 200 मीटर कि दूरी पर देशी  शराब एक ठेले पर धड़ल्ले से बेची जा रही है । जब शाम के 6:00 बजने के बाद देशी शराब की दुकान बंद हो जाती है तब कुछ कदम की दूरी पर ठेले पर देसी शराब की बिक्री शुरू हो जाती है और यह शराब ओवर रेट में भी बेची जा रही है । इस शराब की बिक्री की जानकारी होने पर मीडिया कर्मियों ने वीडियो बनाना शुरु कर दी तब शराब माफिया के गुर्गे कैमरा देख कर आग बबूला हो गए और बदतमीजी करने लगे ।

आपको बता दे कि लॉकडाउन के चलते शाम 6:00 बजे देसी शराब का ठेका  बंद हो जाता है । ठेका बंद होने के बाद इसके बाहर कुछ दूरी पर रखे एक ठेले पर देसी शराब की बिक्री शुरू हो जाती है और यह शराब ओवरवेट में ब बेची जाती है । वहीँ इस बाबत बात करने पर शराब माफिया का गुर्गा का आग बबूला हो गया और मीडिया कर्मियों से ही बदतमीज़ी पर अमादा हो गया. जब इस बात की जानकारी आबकारी अधिकारी को दी गयी तब आबकारी इंस्पेक्टर और  सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने अपना पल्ला इस बात से झाड़ लिया कि हमारे विभाग  का मामला नहीं है । यह तो आबकारी विभाग ही देखेंगे । जबकि आबकारी विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की. वहीँ हैरान करने वाली बात ये हैं कि हाल ही में अलीगढ में जहाँ जहरीली शराब ने लभग 95 लोगो को मौत कि नींद सुला दिया तब जाकर प्रशासन की नींद टूटी. वहीँ इस मामले में भी समय रहेंते कार्यवाही होनी चाहिए चुकी आज देसी शराब अवैध तरीके से बिक रही हैं कल जहरीली शराब अवैध तरीके  बिक सकती हैं, इसलिए समय रहेंते कार्यवाही ज़रूर कि जानी चाहिए.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- YOGESH GUPTA, BADAUN.