विधायक की पत्नी को नहीं पता “पीएम” का नाम…

UP Special News

मीरजापुर (जनमत):-  आपसे कहा जाय कि भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल के विधायक की पत्नी को प्रधानमंत्री का नाम नहीं मालूम हैं तो शायद आप यकीन न करें । यह सोलह आना सत्य साबित हुआ जब विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी सिंह प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता सकी । गुरुवार को उन्होंने राजगढ़ विकास खंड के वार्ड संख्या तीन से नामांकन किया । इसी प्रकार दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश में अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष जिला पंचायत चुनाव में हलिया विकास खंड वार्ड नंबर चार से नामांकन दाखिल करने वाले मनी राम कोल को जिला पंचायत राज मंत्री का नाम तक मालूम नहीं हैं ।उत्तर प्रदेश विधान सभा में राहुल कोल मीरजापुर के छानबे क्षेत्र से अपना दल के विधायक है ।

आज वह पत्नी रिंकी सिंह को लेकर नामांकन कराने पहुंचे थे । जिला पंचायत चुनाव के लिए उनकी ग्रेजुएट् पत्नी ने राजगढ़ विकास खंड वार्ड संख्या तीन से नामांकन किया । विकास के मुद्दे पर पहले आशीर्वाद मांगा । इस दौरान उनसे जब देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा गया तो वह नहीं बता सकी । पीएम का नाम पुछने पर जवाब तक नहीं दे सकी -पंचायत चुनाव में प्रदेश में अनूसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अपने को महज साक्षर बताने वाले मनिराम कोल ने पीएम का नाम पुछने पर कहा कि बच्चा – बच्चा जानता है । जबकि वह जिस विभाग के चुनाव के लिए नामांकन किया । उस विभाग के मंत्री का नाम मालूम नहीं है । दूसरे के बताने पूरा नाम भी नहीं कह सकें । कहा कि वह है न …. टंडन । जबकि पंचायत राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी का नाम न खुद बता सके और न ही किसी समर्थक ने पिछे से मनिराम कोल का मदद ही कर सका ।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…