राज्य सड़क निधि के जारी बजट से मार्गों के निर्माण में आएगी “तेजी”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उ0प्र0 शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 66 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 11 करोड़ 44 लाख 51 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है। इन 66 कार्यों में जनपद बदायूं में 07, अम्बेडकर नगर में 06, औरेया में 05, गोरखपुर, सन्तकबीरनगर, बरेली व देवरिया में 04-04, बलिया व लखनऊ में 03-03, हमीरपुर, मैनपुरी, प्रयागराज, बस्ती, मेरठ, वाराणसी, सिद्धार्थनगर व मुरादाबाद में 02-02 तथा गाजीपुर, बिजनौर, अलीगढ़, रामपुर, बहराइच, गोण्डा, अयोध्या, कौशाम्बी, सीतापुर व झांसी में 01-01 कार्य सम्मिलित हैं।

जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपभोग 31 मार्च 2021 तक कर लिया जाय तथा उपोगिता प्रमाण-पत्र शासन को 30 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध करा दिया जाय।उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Posted By:- Ankush Pal… 

Reported By:- Dhirendra Srivastava, Lucknow.