आतंकी अहमद मुर्तजा को फांसी दिलाने वाले पुलिसकर्मी हुए “सम्मानित”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) : यूपी के  गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आतंकी अहमद मुर्तजा अब्बासी के विरुद्ध प्रभावी पैरवी कर उसे फांसी की सजा दिलाने वाले ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी व पुलिसकर्मियों को डीजीपी डा. डीएस चौहान ने सम्मानित किया है।

डीजीपी ने कहा कि एटीएस ने प्रदेश की अन्य जांच एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से आतंकी मुर्तजा के मामले में तत्परता से कार्यवाही कराते हुए आरोपित के विरुद्ध कोर्ट में समय से आरोप पत्र दाखिल कर प्रभावी पैरवी की। जिसके परिणाम स्वरूप एटीएस/ कोर्ट ने आरोपित मुर्तजा की मृत्यु दंड की सजा का ऐलान किया.

गोरखनाथ मंदिर में हमले का मामला मिला डीजीपी का प्रशंसा चिह्न

डीजीपी मुख्यालय में शुक्रवार को एटीएस के सीओ संजय वर्मा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी नागेन्द्र गोस्वामी, एटीएस के निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, कंप्यूटर आपरेटर केशव सिंह व वकील अहमद, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार तिवारी, गोरखपुर के मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार सिंह व आरक्षी अनुराग कुमार को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न व नकद पुरस्कार प्रदान कर। सम्मानित किया गया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…