जलकल विभाग के ठेकेदार का अजब “कारनामा”….

UP Special News

संतकबीर नगर (जनमत):- यूपी के संतकबीर नगर जिले में प्रशासन कि लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. इसी कड़ी में संतकबीर नगर के राजस्व गाँव धवारिया की ग्राम पंचायत-बरइपार पैठान विकास खणड खलीलाबाद में  जलकल विभाग के ठेकेदार ने अजब कारनामा कर दिया है, जहाँ बेमौसम बारिश के चलते ग्रामीण पहले से परेशान हैं वहीँ दूसरी तरफ सीसी रोड को बराबर करने के लिए मिटटी का भराव किया जा रहा हैं जो कि इस बारिश में तिनके के ढेर कि तरह बह जाएगा.

आपको बता दे कि इस रोड का निर्माण जलकल विभाग के ठेकेदार ने जनवरी 2021 में ही किया है, वहीँ पहले बारिश में ही सीसी रोड का हाल बेहाल हो गया और अब बेमौसम बारिश के चलते ये रोड   गांव की बहुत बुरी हालत हो गयी हैं, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जलकल विभाग के सम्बंधित अधिकारीयों और  इस रोड का निर्माण करने वाले ठेकेदार कि हैं, वहीँ बेहाल ग्रामीणों ने इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी  है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

SPECIAL DESK.