महाराष्ट्र में “नई सरकार” को लेकर हलचल हुई तेज..

UP Special News

राजनीती (जनमत) :- महाराष्ट्र की सियासत में छाए संकट के बादल और संशय के माहौल के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि, तत्काल कोई फैसला नहीं हो सका, इसके बावजूद बागी विधायकों को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। गुवाहाटी पहुंचे 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर डिप्टी स्पीकर की ओर से दिए गए नोटिस पर 12 जुलाई तक कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत  को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। जमीन घोटाले मामले में राउत को ईडी ने आज तलब किया है।  इसी बीच् महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस बीच खबर है कि भाजपा नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 2.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। वहीं बागी एकनाथ शिंदे को भाजपा डिप्टी सीएम बना सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शिंदे गुट के आठ विधायकों को कैबिनेट मंत्री और पांच को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।  फिलहाल जल्द ही महाराष्ट्र में एक नयी सरकार का गठन के कयास लगायें जा रहें हैं और आने वाले दिनों में स्थिति जल्द साफ होने की सम्भावना है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…