घर पर खड़ी गाड़ी को चोरों ने बनाया “निशाना”…

UP Special News

मथुरा (जनमत):- यूपी के मथुरा जिले के  थाना कोतवाली के महोली रोड शांति नगर मैं घर के आगे खड़ी गाड़ी को चोरों ने बनाया निशाना गाड़ी स्टार्ट ने होने पर चारों पाइए एवं म्यूजिक सिस्टम चुरा ले गए चोर चोरों के हौसले बुलंद शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन गाड़ी चोरी की घटनाएं अब प्रकाश में लगातार आ रही है । आपको बता दें कि 1 दिन पूर्व भी एक रात में वीआईपी कार चोरों द्वारा दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था पुलिस के लाख तमाम प्रयासों के बाद भी चोर पुलिस को चकमा दे रहे हैं और खुली चुनौती देकर चोरी कर रहे हैं.

ताजा मामला थाना कोतवाली के शांति नगर में देखने को मिला जहां घर के आगे खड़ी कार को चोरों ने निशाना बना लिया और गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो गुस्साए चोरों ने गाड़ी के चारों पहिए एवं म्यूजिक सिस्टम को चुरा लिया और चोर कर ले गए जिस की घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस मामले की जांच में जुट गई है चोरों की एक और चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद होगयी. फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

REPORT- SAYYED JAHID…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…