देश की इस बेटी ने कोरोना को ले कर लोगो को दिया संदेश

Exclusive News UP Special News खेल जगत

लखनऊ (जनमत):- जैसे खेल के मैदान में  खिलाड़ी द्वारा जीता गया मैडम उस खिलाड़ी का व्यक्तिगत मेडल नहीं होता है , न हीं वह जीत उसकी व्यक्तिगत होती  है , बल्कि वह जीत 130 करोड़ देशवासियों की होती है और  वह मेडल भी 130 करोड़  देशवासियों का ही होता है , उसी तरह से करोना वायरस रूपी महामारी की यह लड़ाई अकेले हमारे परम श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह लड़ाई हम 130 करोड़ देशवासियों की लड़ाई है, हमारे और आपके मासूम परिवार की सुरक्षा की लड़ाई है|

हम भारत के वासी चाहे खेल का मैदान हो, चाहे करोना  वायरस रूपी महामारी की लड़ाई परम श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम  अपने घर  के अंदर रहकर अपनी जीत दर्ज कराएंगे, कोरोना को ले कर देश के लोगो को ये संदेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर की रहने वाली डॉ0 तृप्ति सिंह दे रही है जिन्होंने मलेशिया के कोचिंग शहर में 100 मीटर बाधा दौड़ में अपने देश का झंडा  फहराने  के साथ गोल्ड मेडल भारत  को दिला कर मलेशिया के कोचिंग शहर में अपने भारत का नाम रोशन किया|

Posted By:- Amitabh Chaubey