इज्जतनगर मंडल का यह स्टेशनअत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से होगा युक्त

UP Special News
बरेली (जनमत):-  ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल का फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन लगभग रु. 16.85 करोड़ की अनुमानित लागत से अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त किया जायेगा। फर्रुखाबाद जिला, कानपुर मण्डल का मुख्य हिस्सा है, जिसका नाम सम्राट फरुखशियर के नाम पर पड़ा। फर्रुखाबाद के प्रसिद्ध मुख्य तीर्थ स्थलों जैसे कम्पिल एवं पांचाल घाट हैं। इस रेलवे स्टेशन पर 11 रेलवे लाईन एवं 5 प्लेटफार्म है। इस रेलवे स्टेशन से लगभग 42 जोड़ी गाड़ियाँ प्रतिदिन गुजरती है।
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना तहत प्रस्तावित कार्यों का विवरण निम्नवत हैं:-
रेलवे स्टेशन भवन के प्रतीक्षालय कक्ष, जलपान कक्ष, रिटायरिंग रुम, शौचालय ब्लाक को विकसित किया जायेगा। पुराने पी.आर.एस. हाॅल को नवीनीकृत कर इसमें प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को स्थानांतरित किया जायेगा। फसाड एवं सर्कुलेटिंग परिसर को सुदृढ़ कर स्टेशन परिसर में 2, 3 एवं 4 पहिया वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्र के विकास का प्रावधान किया जायेगा। स्टेशन पर कानकोर्स आदि के अंदरूनी भागों, यात्री प्रतीक्षालय कक्ष एवं बुकिंग हाॅल को विकसित करने के साथ-साथ भूदृश्य एवं बागवानी का भी प्रावधान किया जायेगा। कानपुर अनवरगंज की ओर 100 मीटर लम्बाई में प्लेटफार्म संख्या 1 का उच्चीकरण का कार्य किया जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर चैड़ा नये पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया जायेगा। यातायात परिसंचरण योजना के साथ-साथ सर्कुलेटिंग परिसर मंे विस्तार एवं सुधार, यात्री प्रतीक्षालय कक्ष के आंतरिक सज्जा मे सुधार के साथ-साथ टाॅयलेट ब्लाॅक का प्रावधान किया जायेगा।
स्टेशन भवन के फसाड में प्रकाश व्यवस्था, सर्कुलेटिंग परिसर में एल.ई.डी. फिटिंग के साथ 4 मीटर का अष्टकोणीय पोल व एल.ई.डी. साईनेज, स्टेशन नाम बोर्ड, मिनी मास्ट लाईट सहित एल.ई.डी.ल्यूमिनेयर फिटिंग्स, मोबाइल चार्जिंग साॅकेट प्वाइन्ट तथा स्टेशन भवन के छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे। प्लेटफार्मो पर सिंगल लाईन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तथा पैदल उपरीगामि पुल पर एट ए ग्लांस बोर्ड लगाये जायेंगे।
उपरोक्त कार्य पूर्ण हो जाने पर जहाँ एक ओर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन आधुनिकता के नये कलेवर से दमकेगा वहीं दूसरी ओर दूसरी ओर रेल यात्रियों को आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का सुखद अनुभव प्राप्त होेगा।
Posted By – Ambuj Mishra