जहरीला कीड़ा काटने से तीन बच्चों की मौत

UP Special News

 बाँदा (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के बाँदा से एक मामला सामने आया है जहाँ पर  3 बच्चों की मौत हो गई है| आपको  बता दें कि मरने वाले सभी बच्चों को किसी जहरीले कीड़े ने सोते वक्त काट लिया था जहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है और वहीं दूसरी तरफ एक बच्चा जहरीले कीड़े के काटने की वजह से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने में लगा हुआ है | जैसे ही पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी तो स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पूरे मामले की जाँच पड़ताल के बाद तीनों मृतक बच्चों के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 आपको बता दें पूरा मामला बाँदा जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्योति नगर का है जहाँ  के रहने वाले एक ही परिवार के चार बच्चों को रात में सोते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था जैसे ही परिजनों ने सुबह बच्चों को दर्द से कराहते और तड़पते हुए देखा तो तत्काल उन्हें उपचार के लिए बाँदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहाँ पर भी जब डॉक्टरों के द्वारा बच्चों की हालत नहीं समझे तो जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें बाँदा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहाँ पर चारों बच्चों का अभी तक उपचार चला लेकिन 4 बच्चों में से 3 बच्चों ने जिंदगी की लड़ाई हारकर दम तोड़ दिया और वहीं अभी भी एक बच्ची आईसीयू में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने में लगी हुई है |

वहीं जब पूरे मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल 4 बच्चों को जहरीले कीड़े ने काटा था जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है और एक का उपचार अभी भी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है | मृतक बच्चों के शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इसके साथ ही राजस्व विभाग की टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम होने के बाद ही आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Reported By – Durgesh Kashyap

Published By – Vishal Mishra