बेरोजगार युवाओं की समस्या दूर करने के लिए होगा “महासम्मेलन”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :- यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बेरोजगार युवाओं का होगा महासम्मेलन बेरोजगार युवाओं की समस्या व उनके क्षेत्र की समस्या का समाधान करने के लिए शहर क्षेत्र के मीरा भवन मोहल्ले में रहने वाले समाजसेवी गंगेश प्रताप सिंह उर्फ अभिषेक सिंह एक संगठन खड़ा कर रहे हैं गंगेश सिंह ने बातचीत में बताया कि आगामी 20 फरवरी को सराय आना देव जेठवारा के पास एक महासम्मेलन का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में अलग-अलग ब्लाक क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं से चर्चा परिचर्चा के बाद किसी एक दल को समर्थन देने पर विचार किया जाएगा.

इसी के साथ ही गंगेश ने यह भी बताया कि अलग-अलग दल के उम्मीदवार चुनाव जीतने के दौरान पुराने वादों को भूल जाते हैं लगातार जनपद में बेरोजगारी की समस्या से युवाओं को परेशानी है जबकि किसी नेता की ओर से कोई उद्योग लगाने का प्रयास कभी नहीं किया गया इस महासम्मेलन में कुंडा पट्टी लालगंज रानीगंज सदर व शहर क्षेत्र के युवा शामिल होंगे.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

 

REPORT- VIKAS GUPTA…