टोलकर्मी कर रहे जनता से अवैध वसूली

CRIME UP Special News

बहराइच (जनमत):- हाइवे पर टोल प्लाजा के लिए  वाहन मालिकों के लिए शुरू की गई फास्ट टैग व्यावस्था उत्तर प्रदेश के बहराइच में अब इनके लिए जी का जंजाल बन चुकी है। यहाँ पर फास्ट टैग के नाम पर टोल कर्मियों द्वारा अवैध वसूली का गोरखधंधा चरम है। आलम अब यह है कि वाहन मालिकों के विरोध पर टोल कर्मियों द्वारा इनसे अभद्रता की जाती है और मारने की धमकी भी दी जाती है। ऐसी ही  शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा अवैध वसूली का मामला बहराइच में कैसरगंज हाइवे का है। यहाँ पर फास्टटैग के नाम पर वाहन मालिकों से अवैध वसूली की जाती है।

आरोप है कि टोल कर्मी बिना फास्ट टैग लगी गाड़ियो को फ़ास्टटैग लेन से गुजार रहे है और 35 रुपये लेने की जगह 100 रुपये की अवैध वसूली करते है। वाहन मालिक द्वारा आवाज उठाने पर पुलिस की धमकी दी जाती है। साथ ही जिन गाड़ियों का पास बना है उनसे भी अवैध तरीके से वसूली की जाती है । टोल कर्मियों से पीड़ित ऐसे वाहन मालिकों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर आरोपी टोल कर्मी के खिलाफ मुकदमा  दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।