राप्ती नदी में भैंस नहलाने के चक्कर में दो डूबे, लापता…

UP Special News

बलरामपुर (जनमत) :- यूपी बलरामपुर मे देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के घोसियार गांव के पास शनिवार की दोपहर बाद राप्ती नदी में भैंस को नहलाने गई किशोरी अचानक गहरे पानी में डूबने लगी। किशोरी को बचाने के लिए नदी में अधेड़ भी डूब गया। दोनों लोग लापता हैं। ग्रामीण तथा पुलिस टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बलरामपुर विद्या सागर वर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर में ग्राम रसूलाबाद मिर्जापुर निवासी फूलजहां उर्फ गोलना 16भैंस चराने के लिए गई थी।

वहीँ गर्मी ज्यादा होने की वजह से वह भैंस नहलाने के लिए नदी में उतर गई। अचानक गहरे पानी में जाने से गोलना डूबने लगी। पास में ही मौजूद बड़कऊ 47 गोलना को बचाने के लिए नदी में कूद गए। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय लोग गोताखोर की मदद से दोनों की तलाश में जुटे हैं। कोतवाल ने बताया कि अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है। तलाश जारी है।

REPORT- GULAM NABI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..