डेढ़ करोड़ के गांजे सहित दो तस्कर गिरफ्ता

CRIME UP Special News

इटावा(जनमत):- उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना इकिदल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 02 गांजा तस्करों को 526 किग्रा अवैध गांजा, गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत 01करोड 30  लाख रूपये)  एवं 02 अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।

जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसओजी टीम एवं थाना इकिदल पुलिस द्वारा थाना इकिदल क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त की जा रही थी । सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम कस्बा इकदिल के पूर्वी तिराहे के सामने पहुंचकर बैरीकेटिंग कर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग करने लगी । कुछ देर बाद एक बुलेरो पिकप कानपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो पिकप चालक ने पिकप को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया ।

पुलिस टीम को संदेह होने पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त पिकप का पीछा किया गया जिसे कुछ दूर आगे चलकर घेराबंदी कर रोक लिया तथा पिकप में बैठे चालक एवं एक अन्य युवक को पकड लिया गया पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए तलाशी लेने पर उनके कब्जे से असलहा बरामद किये गये एवं पिकप की तलाशी लेने पर उसमें से 26 बोरी गांजा भरा हुआ पाया गया । असलहा एवं गांजा के संबंध में पुलिस द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से लाइसेंस तलब करने पर वह व्यक्ति असलहा एवं गांजा किसी का भी लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहे ।

पुलिस टीम द्वारा गांजा के संबंध में कडाई से पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग यह अवैध गांजा कोरापुट उडीसा राज्य से लाकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से आगरा व उसके आसपास के क्षेत्र में बेचकर रूपये कमाते हैं ।उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25000/- के पुरस्कार की घोषणा की गई है ।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Punit Dixit