वन विभाग के कर्मचारी द्वारा पैसा वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

CRIME UP Special News

महाराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के लक्ष्मीपुर रेंज के वन चौकी टेढ़ी के एक वन विभाग के कर्मचारी द्वारा पैसा वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर वन विभाग व अवैध कटान से जुड़े लोगों के संबंधों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

वायरल वीडियो में एक वन कर्मचारी द्वारा पैसे की डिमांड की जा रही कि इतने पैसे से नही होगा और ज्यादा लगेगा जबकि वहा मौजूद पैसे देने वाले सख्स को बताया जा रहा है कि इससे ज्यादा पैसा जेल जाने पर लग जाएगा इसलिए 5 हज़ार रुपये दे दो । वही वन कर्मियों द्वारा पैसा के लेन देन का वीडियो वहा मौजूद किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।

वही वायरल वीडियो के बारे में प्रभागीय वनाधिकारी पुष्प कुमार के. ने बताया कि वनकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद उसे हेड आफिस अटैच कर दिया गया है और इस पूरे वीडियो की जांच के लिए एसडीओ को नामित कर दिया गया है वही 2 दिन में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगर वन कर्मी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Kumar