कोविड-19 की जांच में अवैध वसूली का लगाया ग्रामीणों ने आरोप

UP Special News

 हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के हरपालपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशी व एजेंट कोविड-19 की जांच को लेकर सीएचसी हरपालपुर पहुंचने लगे हैं वहीं कुछ ग्रामीणों ने कोविड-19 की जांच में धांधली व अपने चाहने वालों की पैसा लेकर जांच करने का आरोप लगाया है।

हरपालपुर सीएचसी पर जांच कराने के लिए सुबह से ही प्रत्याशी व एजेंट सैकड़ों की तादाद में सीएचसी पहुंचकर लाइनों में खड़े होने लगे है। वही कोविड-19 की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही है हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों पर कोविड-19 की जांच में अवैध वसूली करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है और उन्होंने बताया है कि 500 से लेकर 1000 की कोविड-19 जांच कराने के लिए धड़ल्ले से वसूली की जा रही है।

कहाकि जो प्रत्याशी एजेंट पैसा देने से इंकार कर देते हैं उन्हें यह कह कर घर वापस भेज दिया जाता है कि वह दूसरे ब्लॉक के रहने वाले हैं।इस बात को लेकर जब स्वास्थ्य कर्मियों व ग्रामीणों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी तो हरपालपुर के उपनिरीक्षक नीरज बघेल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar