योगी सरकार ने  बहराइच वासियों को दी  “सौगात”…  

UP Special News

बहराइच (जनमत):- यूपी के  जनपद बहराइच में 3 डायलिसिस मशीनों का शुभारंभ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वर्चुअल माध्यम से किया.बहराइच के मेडिकल कॉलेज में लगी इन तीन मशीनों से हर रोज तकरीबन 10 पीड़ितों को डायलिसिस किया जा सकेगा।डीएम मोनिका रानी ने बताया कि गलत खानपान की वजह से लगातार जिस तरीके से किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है.

ऐसे में डायलिसिस किए तीन मशीन उनके लिए वरदान साबित होगी.इन मशीनों से बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर सहित नेपाल के भी मरीज भी निशुल्क सिर्फ एक रुपये के पर्चे पर डायलिसिस करवा सकेंगे. जिसे लोगो को बड़ी राहत मिल सकेगी. चूकी इससे पहले इसके लिए बड़ी दूर सफ़र कर जाना पड़ता था, वहीँ अब ये सुविधा जिले में ही उपलब्ध हो जाएगी .

REPORT- RIZWAN KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…