जलनिगम के खोदे गड्ढे में गिरा युवक, रेस्क्यू के बाद निकाला गया

UP Special News

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में जल निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके चलते एक युवक की जान पर बन आई। पानी के कनेक्शन के लिए खोदे गए गड्ढे में एक मजदूर गिर गया।स्थानीय लोगों के द्वारा घण्टों किये गए रेस्क्यू के बाद युवक को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम चौराहा नुमाइश चौराहा पर स्थित पालिका बाजार में एक पानी कनेक्शन होना है।इसके लिए रात को ही जल निगम के द्वारा गड्ढा खोद दिया गया।यहां पर सांडी थाना इलाके के भौरहा का रहने वाला रामखेलावन इस गड्ढे में गिर गया और उसमें वह फंस गया।इस घटना से उसकी जान पर बन आई।

दरअसल अमृत योजना के तहत गड्ढे को खोदा था और खाना पूर्ति करके मिट्टी डालकर चले गए थे।रामखेलावन नगर पालिका में कार्यरत मजदूर है।नगर पालिका के बाबू के यहां पाइप लाइन के लिए यह लोग इस गड्ढे में काम कर रहे थे जहां रामखेलावन गड्ढे में दब गया।लोगों ने कई घण्टे के रेस्क्यू के बाद इसको बाहर निकाला।सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि अगर तहरीर मिलेगी तो आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

Posted By:-Sunil Kumar