लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर सम्पूर्ण मण्डल में गन्दगी फैलाने वाले के विरूद्व दस दिवसीय दण्डात्मक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्र्तगत रेलवे स्टेशन परिसर सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मो तथा रेलवे ट्रैक पर अनाधिकृत रूप से कूड़ा फैकने वालों, गन्दगी फैलाने वालों एवं खुले में शौच करने वालों को चिन्हित करके उनपर वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल तथा ई.एन.एच.एम विभाग की संयुक्त जाँच टीम द्वारा कार्यवाही की गयी।
इस अभियान के पहले दिन बयालिस व्यक्तियों से दण्डस्वरूप जुर्माना वसूला गया। मंडल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने आम जनता एवं रेल यात्रियों से अपील की कि वह स्टेशन भवनों की दीवारों पर अनाधिकृत रूप से पोस्टर न चिपकायें तथा स्लोगन लिखकर गंदा ना करें। रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसर में कूड़ा करकट, प्लास्टिक कचरा आदि ना फेंके। रेलवे लाइन के आसपास खुले में शौच करने से रेलवे ट्रैक गन्दा होता है तथा इससे संक्रामक बीमारिया भी फैलती है अपितु ऐसे व्यक्ति ट्रेन की चपेट में भी आ सकते है।
स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने हेतु पैदल उपरिगामी पुल का प्रयोग करें तथा अनाधिकृत रूप से रेलवे लाइन को पार न करें। रेलवे स्टेशन आपकी अपनी सम्पत्ति है तथा इसको स्वच्छ रखना आपका नैतिक कर्तव्य भी है। रेलवे परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें तथा स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाये।
Posted By:- Amitabh Chaubey