गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले में लोगो की लापरवाही के चलते पूरे गाँव को सील कर दिया गया है. दरअसल गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र के कालाबार गांव के एक निवासी जो कोरोना पॉजिटिव था और मुंबई में निवासरत था की मौत के बाद परिजनों ने गांव पहुंचकर क्वारेंटाइन में रहते हुए ब्रह्मभोज का आयोजन किया. इसमें गांव के करीब डेढ़ सौ लोग शामिल हुए. ब्रह्मभोज की रात ही क्वारेंटाइन किए गए मृतके के परिवार के तीन लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे गांव को ही सील कर दिया और पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
इस प्रकरण पर गोरखपुर के सीएमओ ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से गांव में हड़कंप मच गया है. इस परिवार के एक सदस्य की कोरोना से मौत हो गई थी और अंतिम संस्कार मुंबई में कर दिया गया था. परिवार के लोगों को गांव आने के बाद होम क्वारंटीन किया गया इसी दौरान 16 जून को आयोजित ब्रह्मभोज में लगभग 150 लोग शामिल हुए वे सभी लोग अब डरे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मुताबिक ग्राम प्रधान ने सभी को होम क्वारंटाइन कराते हुए प्रशासन को सूचित कर सभी सदस्यों की जांच करवाई. वहीँ सूचना मिलते ही बेलीपार पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गाँव पहुंची और 500 मीटर एरिया को सील कर दिया गया. इस परिवार ने होम क्वारंटीन के निर्देश के बाद भी बिना रिपोर्ट का इंतजार किए पिता का ब्रह्मभोज कर दिया और सामूहिक संक्रमण के खतरे की तरफ पूरे गांव को ही ढकेल दिया. वहीँ इस खबर के बाद से ही मृत के ब्रह्मभोज में शामिल सभी डरे और सहमे हें हैं….
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.