लखनऊ (जनमत):- कोरोना के प्रकोप के चलते उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं। आपको बता दे कि पहले 24 अप्रैल फिर 8 मई से बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। परीक्षा स्थगित होने से करीब 56 लाख स्टूडेंट प्रभावित हुए हैं। अब 20 मई के बाद परीक्षा कराए जाने की संभावना है। वहीं, कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज 15 मई तक बंद रहेंगे।यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान दिया।
बता दें कि संक्रमित होने के बाद CM की पहली बैठक थी। बीते बुधवार को उनकी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया था। बता दें कि टीम इलेवन अधिकारियों का एक ग्रुप है। जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह, अपर स्वास्थ्य सचिव आदि अधिकारी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 20,510 केस मिले हैं। प्रदेश में ठीक होने वालों की संख्या 4,517 लोग की हैं। मौजूदा समय मे सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,835 है। अब तक 9,376 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते 24 घंटे में 2,10,121 सैम्पलों की जांच की गई इनमें से 90 हज़ार RT-PCR जांच की गई। वहीँ इस दौरान स्कूल कॉलेज भी फिलहाल 15 मई तक बंद ही रहेंगे.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…