राज्यों में चुनावी सरगर्मियों के बीच  सपा-कांग्रेस में छिड़ी “जुबानी जंग”…

UP Special News राजनीति

औरैया (जनमत ) :- यूपी के औरैया इस समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं कांग्रेस में जुवानी जंग छिड़ी हुई जहां पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को चिरकुट बताया गया वही कांग्रेस भी पीछे नहीं हट रही अब कांग्रेस के नेता भी अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं।वही उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के प्रदेश महा सचिव अंशु तिवारी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा स्लो पॉयजन की तरह किया वार ।अंशु तिवारी कांग्रेस के महा सचिव ने चिरकुट वाले बयान पर कहा ।कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के महा सचिव ने अखिलेश यादव को बताया अहंकारी जहां।

मुझे बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण लगता है की उत्तर प्रदेश के ऐसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री रहते हुए एक बहुत ही बड़े ओजस्वी नेता रहे हैं मुलायम सिंह यादव जी के पुत्र हैं अखिलेश यादव इस तरीके के शब्दों का प्रयोग किया है वह उनके अहंकार को दर्शाता है दोनों में अंतर होता है राजनीतिक शिष्टाचार एवं शब्दों में संयोजन राजनीतिक सोच के साथ करना चाहिए यह पूर्व परिवार की बात करते हैं गठबंधन बनाकर और दूसरी ओर छोटा और बड़ा बनाकर बात करते हैं कल उनका जो बयान मैंने सुना उसने मध्य प्रदेश के नेता जिनमे एक दो बार मुख्यमंत्री रहे और एक एक बार मुख्य मंत्री रहे । पांच प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने काम किया है सम्मानित रहे हैं दूसरा जो हमारे उत्तर प्रदेश के मुखिया हैं अजय राय जी के बारे में जो शब्दों का प्रयोग किया है चिरकुट शब्द का मैं बस इतना ही कहूंगा अजय राय जी अजय राय जी स्वयं की शक्ति एवं जनता की सहयोग से पांच बार विधानसभा पहुंचे हैं खुद की मेहनत से राजनीति में छोटा बड़ा का शब्द अहंकार को दर्शाता है वह किसी भी पारिवारिक विरासत के नेता नहीं है वह जनता के नेता हैं ।

आप भी जानते हैं। वह देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़े हैं इसलिए इन शब्दों का प्रयोग से बचना चाहिए अगर वह परिवार बनाना चाहते हैं गठबंधन बनाना चाहते हैं यह जिम्मेदारी केवल कांग्रेस की नहीं है उनके प्रवक्ता है कोई सुनील साजन करके उन्होंने ही शुरुआत की थी आप अगर गठबंधन करना चाहते हैं देश का संविधान बचाना चाहते हैं तो इस बात का ख्याल रखकर शब्दों का प्रयोग बहुत अच्छा होना चाहिए।वही समाजवादी पार्टी का क्षेत्र केवल उत्तर प्रदेश आता है ।अजय जी भी उसी प्रदेश के अध्यक्ष है तो इस सब्दों का प्रयोग अनुचित है । ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें यह एक गठबंधन को नुकसान पहुंचाने बाला है ।

इस पर कहा मध्य प्रदेश में आप सभी लोग जानते दो पार्टियों का संघर्ष है सभी जानते हैं।अखिलेश यादव चाहते थे उन्हे कुछ सीटें दी जाए पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी एक विधानसभा पर केवल विजई हुई थी उनका मानना था कि चार विधानसभा में वह दूसरे नंबर पर थे वह चाहते थे उनको कुछ सीटें दी जाए उसपर कमल नाथ जी ने कुछ सीटें देने के लिए कहा भी था अखिलेश यादव ने हमारी लिस्ट आने से पहले सात कैंडिडेट से उतार दिया इस तरीके के विरोधाभासी बयान दुर्भाग्य पूर्ण हैं ।यह प्रश्न हमारा हाई कमान तय करेगा अभी तक की जो परिस्थितियों हैं हमारी शुभकामनाएं हैं की सभी राजनीतिक दल देश के संविधान को बचाने के लिए हम सम्मान करते हैं उनको एक साथ आना चाहिए।

REPORT- ARUN BAJPAYEE..

PUBLISHED BY: ANKUSH PAL…