प्रतापगढ़ (जनमत):- कोतवाली में लावारिश वाहनों की गुरूवार को नीलामी को लेकर जुटी देखी गयी। एसपी सतपाल अंतिल के फरमान पर कोतवाली परिसर में दो पहिया वाहनों की नीलामी पर लोगों ने बढ़चढ़कर बोली भी लगायी। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित नीलामी प्रक्रिया की कार्रवाई को संपन्न कराते दिखे। नीलामी प्रक्रिया के तहत कोतवाली में लावारिश ग्यारह दो पहिया वाहनों की नीलामी हुई। इसके तहत सरकारी मद में तिरासी हजार आठ सौन अठानबे रूपए वसूल हुए। नीलामी प्रक्रिया के तहत वाहन के खरीदारों को रसीद तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
बता दें अर्से से कोतवाली में लावारिश दो पहियों वाहनों के जमावड़े से परिसर में वाहनों के डंप होने से असुविधा भी हो रही थी। इसे देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित ने सीओ रामसूरत सोनकर के जरिए एसपी सतपाल अंतिल को नीलामी की अनुमति के लिए रिपोर्ट भेजवायी। एसपी की संस्तुति पर डीएम ने लालगंज एसडीएम को नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम लालधर यादव ने प्रक्रिया को मंजूर करते हुए तहसीलदार को नीलामी कराए जाने के लिए मजिस्ट्रेट नामित किया।
Reported By:- Vikas Gupta
Posted By:- Amitabh Chaubey