मंडल रेल प्रबंधक ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए मंडल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ मण्डल के लखनऊ-गोंडा-बहराइच खण्ड के मध्य विण्डों टेलिंग निरीक्षण एवं बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद के मध्य नई लाईन के एलाईनमंट कार्य तथा बहराइच-नानपारा-नैपालगंज बीजी आमान परिवर्तन निर्माण कार्यायों के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया।

विण्डों टेलिंग  निरीक्षण के दौरान उन्होने  लखनऊ-गोंडा-बहराइच खण्ड के मध्य पर पड़ने वाले स्टेशनों और  रेलवे ट्रैक को देखा। इसके उपरांत बहराइच स्टेशन पहुंचने पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन परिसर, स्टेशन प्लेटफार्म, साफ-सफाई, सुरक्षा, संरक्षा, पेयजल आपूर्ति, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया।

उसके बाद उन्होंने बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद के मध्य 240 किलोमीटर नई लाईन के एलाईनमंट प्लान की समीक्षा की। उन्होंने नई परियोजना में तेजी लाने हेतु सर्वाच्च प्राथमिकता पर कार्य  क्रियान्वित करने पर जोर दिया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड खंड के बीजी आमान परिवर्तन निर्माण कार्य हेतु विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। नेपाल सीमा होने के कारण यहां भविष्य में माल यातायात की काफी संभावनाएं है। उन्होंने  नेपालगंज रोड  स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(।।) वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- AmitabhChaubey