ड्यूटी के लिए निकला सिपाही हुआ “गायब”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत ) :- यूपी के फतेहपुर जिले में ड्यूटी के लिए घर से निकला पीआरवी में तैनात सिपाही अचानक लापता हो गया जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन सुराग नही लगा जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है पुलिस लापता सिपाही की खोजबीन में जुट गई है वही पुलिस का कहना है कि लापता सिपाही ने बैंक से लोन ले रखा है और ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है पुलिस को शक है की कर्ज के दबाव से वह लापता हुआ है लापता सिपाही की तलाश की जा रही है

यूपी के फतेहपुर जिले में ड्यूटी के लिए घर से निकला पीआरवी में तैनात सिपाही कृष्णकांत सारस्वत जो थाना मलपुरा जनपद आगरा का रहने वाला है और फतेहपुर जिले में डायल 112 में तैनात है घर से 31मार्च को ड्यूटी के लिए निकला था और फिर अचानक लापता हो गया जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी शिकायत राधानगर थाने में की वहीं पुलिस ने मामले पर गुमशुदगी दर्ज कर ली 6 दिन बाद भी लापता सिपाही का पता नही चल सका परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले पर हीलाहवाली बरत रही है परिजन एसपी से भी इस मामले की शिकायत कर चुके हैं वही इस मामले पर एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया की जांच में यह तथ्य सामने आया की सिपाही ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 14 लाख 60 हजार रुपए लोन ले रखा है और ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है संभवतः कर्ज के दबाव में वह गायब हुआ है लापता सिपाही की तलाश की जा रही है व अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है।

REPORT- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…