आशियाना पुलिस ने 4 नफ़र शातिर वाहन चोरों को 14 मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार

CRIME UP Special News

लखनऊ (जनमत ) :-  लखनऊ पुलिस आयुक्त डी .के ठाकुर जनपद लखनऊ द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलये जा रहे अभियान के क्रम में उप आयुक्त प्राची सिंह के कुशल निर्देशन एवं उपर पुलिस उप आयुक्त सैयद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय थाना आशियाना के नेत्रत्व में 04 नफ़र आयुक्तों को चोरी की 14 अदद मोटर साइकिल व 03 अदद मोटर साइकिल के पुर्जे कुल 17 अदद मोटर साइकिल के साथ बरामद किया है |

उप आयुक्त प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के आशियाना अतर्गत 1 जुलाई २०२२ की रात में 1:10 पर बिजनोर रोड पड़ती है वहाँ पे औरंगाबाद अंडर पास है जहाँ पर चेकिंग की जा रही थी पुलिस द्वारा वहां पर एक संग्धिघा मोटर साइकिल लेट हुए दिखाई दिए जब उस मोटर साइकिल को रोका गया और उन लोगों से बातचीत की गयी तो उनके पास पर्याप्त कागज नहीं थे वहां के इंजन नंबर और चेचिस वगैरा मिलाया गया तो मैच नहीं कर रहे थे उनसे कड़ी पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया की उन्होंने वो मोटर साइकिल चोरी की है और वो उसको कबाड़ में बेचने के लिए जा रहे है |

उनके निशानदेही पर 14 और मोटर साइकिल हम लोगों ने बरामद किया है | बिजनोर रोड पर नटवा डीह जगह है वहाँ का जंगले है वहाँ पर 13 और मोटर साइकिल बरामद किया गया जहाँ पे इनके 2 साथी और मौजूद थे उन लोगों को भी अरेस्ट कर लिया गया है इसके आलावा बाराबंकी में भी 3 मोटर साइकिल जो की खुली  अवस्था में थी वहाँ से उनको बरामद किया गया है और इन लोगों ने पुरे लखनऊ में कई जगह से मोटर साइकिलों की चोरी की है और अभी तक जो अनावृत अभियोग है |

इसमें पांच अभियुक्त है अलग अलग थानों से आशियाना, पीजीआई, कृष्णा नगर और इसके सन्दर्भ में और भी जो अपेक्षित कार्यवाही वो की जा रही है | गिरफ्तार किये गए शातिर चोरो में रिंकू, धर्मराज, श्यामलाल और मुसरत अली शामिल है | इनके कब्जे से 18 मोटर साइकिल बरामद किया गया है | अभियुक्तों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर थाना क्षेत्र व जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में मोटर साइकिल चोरी करना तथा चोरी की गयी मोटर साइकिल की नंबर प्लेट हटाकर फर्जी कूटरचित नंबर प्लेट लगाकर चुराई गयी गाडियों का प्रयोग में लाना व अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए बेच देना प्राप्त धन से अपने शौक पुरे करने के लिए करते थे चोरी |  इनके ऊपर मु० अ ० स ० 324/22 धारा 379/411, 413/467 /468/471 भादवि व 41दं.प्र.सं . थाना आशियाना लखनऊ में मुक़दमा पंजीकृत हुआ है |

Reported By – Shailendra Sharma

Published By – Vishal Mishra