“भोले – भाले” “गरीबों” से “ठगी” करने वाले “गिरोह” का किया “पर्दाफाश”

CRIME UP Special News

कुशीनगर (जनमत ) :-  उत्तर प्रदेश के  जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राअधिकारी खड्डा सुदीप वर्मा के नेतृत्व में साइबर अपराध की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएजा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल कुशीनगर एवं थाना नेबुआ नौरंगिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भोले भाले गरीब  लोगों  को झांसे में लेकर खाता खुलवाने वाले अंतर्रजनपदीय ठग गिरोह का पर्दाफास किया है । यह गिरोह भोले भाले लोगों से अलग – अलग बैंको में खाता खुलवाता था ।

उस खाते में विजय कुशवाहा और राज कुमार द्वारा उपलब्ध कराए गए सिम कार्ड लिंक करवाकर खाते का पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लेता था । और खातों को साइबर अपराधियों को 8,000 रुपए में बेच देता था । खोले गए खाते में तत्काल एसबीआई योनो एक्टिव कर लेते थे । एसबीआई योनो एक्टिवेट करने के उपरांत उसके यूजरनेम व पासवर्ड का स्क्रीनशॉट / लिंक / सिम कार्ड/ एटीएम कार्ड साइबर अपराधियों को भेज देते है ।

 

जिसमें साइबर अपराधियों हैकरों द्वारा से रूप से ऑनलाइन ट्रांसफर करके निकल लिया जाता है ।
जब खाते में ज्यादा लेन देन हो जाता है और बैंक से अधिक लेन देन की नोटिस जब आ जाती है तो तब उस खाते में पैसा ट्रांसफर करना बंद कर देते
है । फिर पुनः दूसरे लोगों को लालच का झांसा देकर उनका खाता खुलवाकर उसे पैसा ट्रांसफर कर निकल लेते है ।

अबतक बरामद मोबाइल डेटा के अनुसार कुल सां ० 2295फाइले प्राप्त हुई है जिसमें बैंक खाते , नेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड आधार कार्ड एटीएम कार्ड व ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन शामिल है । पकड़े गए अभियुक्त में राज कुमार भारत पुत्र अक्षयवर  सा० चिलगौड़ा कृपापट्टी जटहाबाजार जनपद  कुशीनगर , हा० मु० नंदा नगर थाना कैंट जनपद गोरखपुर , राजेश सहनी पुत्र जयंत्री साहनी सा० रामपुर नितीशनगर थाना लौकरिया जनपद पश्चिम चंपारण (बिहार ) , रामनाथ पुत्र भोला सा ० बहेलिया (भुजौली बुजुर्ग ) थाना खुड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है |

पकडे गए अभियुक्त के पास से 1 अदद मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस यूपी 57 एडी 3995 , 24 अदद अदद अधर कार्ड व 2 अदद पासबुक और चेकबुक को इनके पास से बरामद किया गया है | इन सभी अभियुक्तों पर मु ० अ ० स ० 249|22 धारा 419 |420 |379 |411 |120 बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है |

पट्टी जटहाबाजार जापाद कुशीनगर हा० मु० नंदा नगर थाना कैंट जनपद गोरखपुर , राजेश सहनी पुत्र जयंत्री साहनी सा० रामपुर नितीशनगर थाना लौकरिया जनपद पश्चिम चंपारण (बिहार ) , रामनाथ पुत्र भोला सा ० बहेलिया (भुजौली बुजुर्ग ) थाना खुड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है | 

Reported By – Pradeep Yadav

Published By _ Vishal Mishra