शादी क्या मंत्र भी पढ़ दूंगा …बस “लड़की” ढूंढने का कष्ट आप कर लो…

मनोरंजन

मनोरंजन जगत (जनमत):- देश में कोरोना के पीक के दौरान लगे लॉकडाउन में  सोनू सूद न सिर्फ मसीहा के रूप में सामने आयें बल्कि उनका मदद का सिलसिला लगातार जारी हैं और आजकल भी अगर कोई उनसे मदद मांगता है तो अभिनेता इनकार नहीं करता… ये उनका बड़ा दिल ही है ….. आपको बता दे कि कोरोनाकाल में लोगों को खाना खिलाना हो या महिलाओं को शेल्टर उपलब्ध कराना हो। इन अच्छे कामों के बाद देशभर से लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके मेडिकल बिल और बच्चों की पढ़ाई की फीस देने की रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी। वहीं सोनू से एक फैन ने कहा कि क्या वे उसकी शादी स्पांसर कर सकते हैं।

 

\दरअसल एक फन ने सोनू से पूछा, “सर आप शादी करवा देंगे क्या।” इस पर, सोनू ने मजाकिया लहजे में कहा, “क्यों नहीं..शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा। बस लड़की ढूंढने का कष्ट आप कर लें।”सोनू ने हाल ही में झांसी के एक गांव में एक व्यक्ति की मदद की जब उस गांव में लोगो को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की मदद करने के लिए, उन्होंने वहां पर हैंडपंप लगाने का काम शुरू करवा दिया। इसके बारे में बात करते हुए, सोनू ने कहा, “इन लोगों ने मुझसे मदद इसलिए मांगी क्योंकि गांव में पानी नहीं था और परिवार में बच्चे वाकई में परेशान थे। उन्हें पानी लाने के लिए कई किलोमीटर चलना पड़ता था, इसलिए हम वहां हैंडपंप लगा रहे हैं, जिससे वहां पानी की कमी ना रहे।””पूरी कम्युनिटी काफी खुश है और लोग उस जगह पर खड़े हैं जहां हैंडपंप लगाया जा रहा है। यह काफी खूबसूरत नजारा है और उम्मीद है कि किसी दिन मैं भी उस हैंडपंपों से पानी पी सकूंगा। यह मेरे लिए भी बहुत खास है। हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं हैं जब अभिनेता लोगो की मदद के लिए आगे आयें हों बल्कि समय समय पर लोगो की मदद करते रहेंतें हैं… जो उनके वास्तविक चरित्र और हेल्पिंग नेचर का बखान करने के लिए “काफी” है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…