सपा-बसपा गठबंधन कांग्रेस-बीजेपी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ रही है : मायावती

Exclusive News UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत): मायावती ने दावा किया कि इस बार यूपी में भाजपा व कांग्रेस का पूरी तरह सफाया होने वाला है। मायावती ने अपने बयान में एक तरह से कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा वोट काटने की बात का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा वोट काटने से बीजेपी को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना वोट देकर वोट ख़राब न करें।

प्रियंका गाँधी ने कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा बीजेपी के वोट काटने का बयान दिया था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने उनके इस बयान पर पलटवार किया, वहीँ मायावती ने कहा है कि यूपी में कांग्रेस द्वारा बीजेपी को फायदा पहुँचाया जा रहा है। मायावती ने कहा कि यूपी में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ सपा-बसपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।