इस कंपनी ने “दिवालिया” होने का किया ऐलान…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ एक ओर बैंको का बड़ा कर्ज लेकर कुछ कम्पनियों के मालिक सात समंदर पार चले गएँ हैं वहीँ दूसरी तरफ देश कि  एक और कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित करने का ऐलान कर दिया है । पिछले साल कर्ज लौटाने में डिफॉल्ट के बाद एसबीआई ने एनसीएलटी में याचिका दी थी। दिवालिया कानून के नियमों के मुताबिक कंपनी के बोर्ड को निलंबित कर दिया गया है। रोज के कामकाज के लिए रिजोल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति की गई है।

 

वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन   ने  जानकारी दी है  कि उनकी कंपनी पर 90 हजार करोड़ रुपये का बकाया है। समूह की इस घोषणा के बाद से 54 बैंकों की बैलेंस शीट पर असर पड़ने की आशंका है।  वीआईएल के 54 कर्जदाताओं में से 34 बैंक हैं।  इन बैंकों में से वीआईएल पर सबसे ज्यादा बकाया एसबीआई का है। एसबीआई का करीब 11,175.25 करोड़ रुपये बकाया है। वीटीएल पर एसबीआई का करीब 4,605.15 करोड़ रुपये बकाया है। वहीँ इसी के साथ ही कई बैंको का कर्ज फंसा हुआ है. अब देखना यह होगा की  बैंक इस कर्ज की भरपाई कैसे करते हैं.