कारोबारी जगत में जारी है भारी “गिरावट”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश के कारोबारी जगत में अभी भी हताशा का माहौल जारी है, आपको बता दे कि एक बार फिर शेयर बाजार भारी गिरावट पर खुला। जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से बाजार में हाहाकार मचा है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1755.52 अंक यानी 6.08 फीसदी की गिरावट के साथ 27,113.99 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 464.30 अंक यानी 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 8,004.50 के स्तर पर खुला। एनएसई का निफ्टी 1500 अंक से अधिक फिसला है।शेयर बाजार तीन साल के निचले स्तर पर है। पिछले कई दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है।

वहीँ एक बार फिर सेंसेक्स दिसंबर 2016 के बाद निचले स्तर पर पहुच चूका हिया. यह निफ्टी का न्यूनतम स्तर है और सेंसेक्स 37 महीने के निचले स्तर पर है। इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक टूट चुका है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है। आज 15 नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित हैं। पीएम मोदी आज शाम आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। कोरोना के खौफ से बाजार में लगातार गिरावट आ रही है। शेयर बाजारों में गिरावट का एक कारण  समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) भी है। एजीआर के मामले में दूरसंचार कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, जिससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। उच्च न्यायालय ने फटकार लगाते हुए कहा है कि एजीआर बकाए को लेकर कंपनियां खुद आकलन न करें। इसे अवमानना माना जा सकता है। साथ ही, कोर्ट ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के एमडी को जेल भेजने की चेतावनी भी दी है। चंडीगढ़ में 23 साल की एक लड़की पॉजिटिव पाई गई है, लखनऊ में दो और डॉक्टरों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.