दुनिया ने देखा भारत की गणतंत्रता का जश्न…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- देश ने जहाँ लाखो बलिदान देकर आज़ादी की सुबह देखी, वहीँ हमारे देश की पीढ़ियों ने बलिदानों के बाद ही गणतंत्रता का स्वाद चखा है. वहीँ आज देश  70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर 1950 से ही विदेशी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और राजाओं को बुलाने की परंपरा रही है। अब तक समारोह में अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, पाकिस्तान और चीन से लेकर पड़ोसी राज्य भूटान, श्रीलंका के मुखिया इसका हिस्सा बन चुके हैं।

वहीँ  इस मौके पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर ध्वजारोहण किया। लांस नायक नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया।  आपको बता दे की 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।  वहीँ इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंग-बिरंगा साफा पहनने के अपने अंदाज को बरकरार रखते हुए केसरिया रंग के खूबसूरत साफे में नजर आए। पारंपरिक कुर्ता पायजामा एवं नेहरू जैकेट पहने मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए जाने से पहले अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।